नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज एक बार फिर किसानों और सरकार के बीच लंबी चर्चा हुई। किसान तीनों कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े रहे, तो सरकार के प्रतिनिधि बात को समझने का हवाला देते रहे। कुल मिलाकर आंदोलन के 51 वें दिन हुई 9 वें दौर की बैठक भी बेनतीजा ही साबित हुई। अब अगली बैठक के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की गई है।
दिल्ली: विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं। #FarmLaws pic.twitter.com/pMv9a95gcv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
सरकार ने आंदोलनरत किसानों को आज फिर समझौते के लिए चर्चा पर बुलाया था। यह बैठक करीब 4 घंटे चली। इस बैठक में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश शामिल हुए। बैठक शुरू होने के साथ ही आंदोलनकारी किसानों ने कृषि कानूनों की वापसी की बात रख दी और आखरी तक उस पर अड़े रहे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हमने आपकी कुछ मांगें मानी हैं। क्या आपको भी कुछ नरमी नहीं दिखानी चाहिए? तोमर ने कहा कि कानून वापसी की एक ही मांग पर अड़े रहने की बजाय आपको भी हमारी कुछ बातें माननी चाहिए।
कोई समाधान नहीं निकला, न कृषि क़ानूनों पर न MSP पर। 19 जनवरी को फिर से मुलाकात होगी : किसान नेता, सरकार के साथ 9वें दौर की वार्ता के बाद #FarmersProtest pic.twitter.com/N0NpDWuPiR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2021
19 को कमेटी की बैठक संभावित
कृषि कानूनों पर किसानों से चर्चा के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 12 जनवरी को 4 एक्सपर्ट्स की एक कमेटी बनाई गई थी। 14 जनवरी यानी 2 दिन बाद ही कमेटी से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने नाम वापस ले लिया, जिसके बाद अब कमेटी में केवल तीन सदस्य ही रह गए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह कमेटी 19 जनवरी को पहली बैठक कर सकती है।