हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन की आड़ में ठग गिरोह भी सक्रिय हो सकते हैं। इसलिए कोरोना वैक्सीन संबंधित मोबाइल पर आने वाली अनधिकृत कॉल्स, मैसेज और लिंक पर रिप्लाई न करें। ऐसा करने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ठग आपके अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं। पहले भी फर्जी लिंक और कॉल्स के जरिए धोखाधड़ी की घटनाएं होती रही हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आमजन को कोविन एप से सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद टीका लगेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एप लाॅन्चिंग करके रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी आधिकारिक तौर पर लोगों को देगा।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिकों के लिए टीकाकरण से संबंधित किसी भी तरह की फोन कॉल, मैसेज या फिर लिंक भेजकर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने इत्यादि के लिए कदम नहीं उठाया है। इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतने और जागरूक रहने की जरूरत है।