बिलासपुर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी हो गई। चोरों ने आलमारी में रखे मंगलसूत्र और कपड़ों पर हाथ साफ किया है। इसकी शिकायत एक युवती ने थाने में की है। उसने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी हुए मंगलसूत्र को बरामद किया जाए। चोरी की शिकायत करने वाली युवती मूलतः रायगढ़ की रहने वाली है जो बिलासपुर में रहकर पीएससी (लोक सेवा आयोग) की कोचिंग कर रही है।
यह है पूरा मामला
हाल ही में हुई पिता की मौत के बाद अब घर की बड़ी बेटी संगीता महिलाने पर ही अपने परिजनों के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी है। डिप्टी कलेक्टर बनने का ख्वाब लिए रायगढ़ छोड़ बिलासपुर में रह रही संगीता कुछ बदमाशों की करतूत का शिकार हो गई। संगीता बिलासपुर के दयालबंद नारियल कोठी इलाके में किराए के मकान पर रहती हैं। हाल ही में वह रायगढ़ अपने घर गई हुई थी। जब वापस लौटीं तो देखा कि मां का दिया मंगलसूत्र अलमारी में नहीं है ।
यह मंगलसूत्र संगीता को उसकी मां ने दिया था, यह कहते हुए कि फीस या फिर पैसों की दूसरी जरूरत पड़े तो इसे गिरवी रख कर काम चलाया जा सकता है। मगर संगीता के बाहर जाने के बाद किसी चोर ने मकान पर धावा बोला और अलमारी में रखा मंगलसूत्र निकाल ले गए। युवती के 2 जोड़ी कपड़े भी चोरी कर लिए गए। अब पुलिस इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।