रायपुर। नए बजट की तैयारियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार से ही जुट चुके है। सभी मंत्रियों से उनके विभागों का वार्षिक बजट का प्रस्ताव मांग रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सीएम भूपेश ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम के विभागों की बैठक ली और इस साल उनके विभाग कि योजना समेत कितनी राशि खर्च होना है इसका प्रस्ताव माँगा।
इससे पहले सीएम बघेल आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से बजट प्रस्ताव माँगा है।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में बजट सत्र फ़रवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जिसमें सीएम बघेल अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। सीएम बघेल के इस बजट से कर्मचारी वर्ग और आम लोगों को काफ़ी कुछ उम्मीद है, चूँकि सीएम भूपेश ने कहा था मेरे कार्यकाल का दो बजट किसानों और ग्रामीणों के लिए होगा।