बॉलीवुड मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक महेश मांजरेकर हाल ही में मुश्किलों में पड़ गए हैं। निर्देशक के खिलाफ एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही उनके खिलाफ महाराष्ट्र के यावत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। डायरेक्टर के खिलाफ खिलाफ रोड रेज को लेकर शिकायत की गई है। शख्स ने आरोप लगाया है कि महेश ने बीच रोड पर उनके साथ मारपीट की उन्हें थप्पड़ मारा और गाली गलौच की। हालांकि ये मामला 15 जनवरी का है।
अब इस मामले पर डायरेक्टर का बयान सामने आया है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में महेश ने कहा, ‘ये पूरी घटना बहुत मूर्खता वाली है। किसी ने मेरी कार पर पीछ से टक्कर मारी। मुझे लगा वो नशे में है। इसके बाद उस शख्स ने अगले दिन शिकायत दर्ज करवा दी और पूरा मामला मीडिया के लिए सर्कस बन गया’।
पहले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने को लेकर अफसोस ज़ाहिर करते हुए महेश ने कहा, ‘ये थोड़ा डराने वाली बात है। मेरा कार को टक्कर लगी जिस वजह से मेरी कार नष्ट हो गई। जब ये हादसा हुआ तब मैं शूटिंग के लिए जा रहा था इसलिए मैंने इसे इग्नोर करना बेहतर समझा। ये मेरी बेवकूफी वाली गलती थी। मुझे पहले पुलिस के पास जाना चाहिए था’।
क्या था मामला :
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार 15 जनवरी को करीब रात 10:30 बजे पुणे-सोलापुर हाइवे पर महेश मांजरेकर की कार में एक शख्स ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद अभिनेता ने न केवल अपशब्दों का इस्तेमाल किया, बल्कि शख्स के साथ मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस ने शख्स की शिकायत को दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि महेश मांजरेकर इन दिनों सलमान ख़ान की अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ का डारेक्शन कर रहे हैं।