नई दिल्ली. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने मंत्रालयों और राज्य सरकारों से कहा है कि 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखा जाए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने #COVID19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया
कैबिनेट सचिव राजीव कैबिनेट सचिव राजीव गौबा लॉकडाउन 4.0 के नई गाइडलाइंस को लेकर आज रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से चर्चा करेंगे।
महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया
कोरेाना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया। आज से महज दो दिन पहले ही हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था, लेकिन अब पूरे राज्य के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र की तर्ज पर तमिलनाडु ने भी ऐसा ही फैसला किया। ये दोनों राज्य सबसे ज्यादा कोरेाना संक्रमितों वाले राज्य हैं।
कंटनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जोन में मिल सकती है छूट
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 मई से शुरू होने जा रहे लॉकडाउन के चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है। इस चरण में हॉटस्पॉट तय करने का अधिकार राज्यों को मिलने की उम्मीद है। हालांकि शारीरिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाने जैसे प्रावधान सभी के लिए जरूरी रहेंगे।