भारतीय ग्राहकों में ऑफ-रोड गाड़ियों के प्रति गजब का क्रेज देखने को मिलता है, इस सेगमेंट में फिलहाल महिंद्रा थार भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में सबसे हॉट लॉन्च है। जो ऑफ-रोड करने वालों को बखूबी पसंद आ रही है। हालांकि यह एक सस्ती कार नहीं है, बावजूद इसके लोग इसे धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट को भुनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं, अपकमिंग दो ऑफ-रोड एसयूवी के बारे में जिनका भारतीय बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
1. Force Gurkha: इस सूची की पहली कार फोर्स मोटर्स की गोरखा है। इस ऑफ-रोड एसयूवी को 2020 मोटर शो में पेश किया गया था। जिसके बाद से इसकी लांचिंग का भारतीय मार्केट में इंतजार हो रहा है। फोर्स मोटर्स गोरखा में ओल्ड-स्कूल स्क्वैरिश बॉडीशेल, टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील मिमिक आदि शामिल होंगे। इस कार में कंपनी 2.6 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग करेगी। कीमत की बात करें तो रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख के आसपास रखी जाएगी।
2. Maruti Jimny: फोर्स गोरखा की ही तरह मारुति सुजुकी भी अपनी अपकमिंग Jimny ऑफ-रोड एसयूवी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शशांक श्रीवास्तव ने उल्लेख किया कि मारुति सुजुकी वर्तमान में बाजार का अनुसंधान कर रही है, और ग्राहकों से प्रतिक्रिया ले रही है। इससे उन्हें यह तय करने में मदद मिलेगी कि Maruti Jimny को देश में किस मूल्य सीमा में लॉन्च किया जाना चाहिए। हालांकि बाजार में इस तरह की भी अफवाहें हैं कि सुज़ुकी भारत में जिम्नी के पांच-दरवाज़े (5-door) संस्करण पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक मारुति की ऑफ-रोड एसयूवी को 10 लाख की रेंज के भीतर लाॅन्च किया जा सकता है।