मुंगेली। सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र के ग्राम रेंहुटा में हुये कत्ल के मामले में खुलासा हुआ है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेहुँटा गांव में रविवार की दरमियानी रात को हुए युवक की हत्या की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया इस हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने बेनकाब करते हुए गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 18.01.2021 को प्रार्थी अशोक खाण्डे पिता आजूराम खाण्डे उम्र 23 वर्ष साकिन रेंहुटा थाना उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि उनके गांव का अजय जांगडे दिनांक 17.01.2021 के रात्रि करीब 10.45 बजे उनके घर आकर दरवाजा खोलवाकर बताया कि ग्राम रेंहुटा से कोदूकापा जाने वाले कच्ची सडक में वह संजय कुर्रे के साथ दिनांक 17.01.2021 के रात्रि 10.30 बजे शराब पी रहे थे तभी पुरानी हत्या की रंजीश को लेकर ग्राम रेंहुटा के बंगला जांगडे, पुनाराम, राम खाण्डे, छुन्नू, भीखम, संजय, गोलू, हीरोसिंग एक राय हो कर टंगिया लाठी से लैश होकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए आये और सभी लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए बंगला जांगडे व संजय खाण्डे टंगिया से व अन्य लोग लाठी डंण्डा से संजय कुर्रे के उपर प्राण घातक हमला कर मारपीट किये है एवं मै भागने का प्रयास किया।
तो मुझे भी टंगिया लाठी से मारपीट कर चोंट पहुचाये है जिससे मेरे हाथ के छिनी उंगली कटकर फेंका गया है मै किसी तरह से जान बचाकर भागकर आया हूँ संजय कुर्रे और अजय जांगडे खून से लथपथ पड़े थे, फिर मैं रिश्तेदारों को बुलवाकर अजय जांगडे को जिला अस्पताल भेजवाया फिर गांव वालों के साथ घटना स्थल कोदूकापा रोड जाकर देखे तो लाठी टंगिया से संजय को काफी मारपीट करने से खून बहा हुआ था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।
पकड़ाए गए आरोपी
विवेचना दौरान आरोपियों 1.बंगला जांगडे पिता गुल्ली जांगडे उम्र 50 वर्ष 2. संजय कुमार पिता भीखम खाण्डे उम्र 34 वर्ष 3. गोलू खाण्डे पिता भीखम खाण्डे उम्र 25 वर्ष 4. भीखम खाण्डे पिता खेलन खाण्डे उम्र 60 वर्ष 5. छुन्नू उर्फ चंद्र कुमार पाटले पिता स्व. अमरू पाटील उम्र 51 वर्ष 6. रामकुमार उर्फ राम खाण्डे पिता नथुवा दास खाण्डे उम्र 35 वर्ष 7. हीरो सिंह उर्फ पकलु पिता रामचंद बघेल उम्र 25 वर्ष 8. पुन्नुराम खाण्डे पिता शिवचंद खाण्डे उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम रेंहुटा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून लगा हुआ टंगिया व लाठी जप्त कर आरोपियों को विधिवत् दिनांक 19.01.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मुंगेली न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त आरोपियों के पतासाजी हेतू पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.डी. तिर्की एसडीओपी मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम द्वारा कार्यवाही की गई।