रायपुर। प्रदेश में एक ही दिन में 25 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का मिलना अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता। राज्य के अलग-अलग जिलों से दिनभर में 25 नए संक्रमित लोगों की पहचान की गई है। बालोद जिले में एक युवक के पाॅजिटिव होने के बाद महज 24 घंटों के भीतर संख्या सीधे 9 पहुंच गई, जबकि अभी भी करीब 90 लोगों की जांच बाकि हैं, वहीं कवर्धा से 6 मरीजों की घर वापसी के बाद दो नए मरीजों का मिलना, बलौदाबाजार जहां संभावनाएं नहीं थी, वहां पर एक मरीज का निकलना, इसी तरह राजिम में एक मरीज का पाया जाना प्रदेशभर के लोगों के लिए बेहद सोचनीय पहलू है।
यह तीसरी बार है जब प्रदेश पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने जा रहा था और अचानक कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़कर सारी संभावनाओं पर पानी फेर गया। इससे पहले भी दो बार ऐसा हो चुका है।
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है, जबकि 59 स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह से प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 92 हो चुकी है। इन बढ़ते आंकड़ों और लंबित जांच रिपोर्टों को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह प्रदेश के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं, बहरहाल प्रदेश के लिए सुखद खबर यह जरूर है कि राज्य में किसी भी तरह की जनहानि का दुख छग को नहीं झेलना पड़ा है।