भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा ब्रिसबेन टेस्ट के साथ खत्म हो गया है। अब भारतीय टीम अपने अगले अभियान को शुरू करेगी। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं और जल्द ही फिर से बायो-बबल में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि टीम इंडिया को अपनी मेजबानी में इंग्लैंड का टीम का सामना करना है। भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज अगले महीने से शुरू हो रही है, जो मार्च के आखिर तक चलेगी।
भारत और इंग्लैंड की टीम आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से हो रही है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। इस सीरीज का एक मुकाबला डे-नाइट टेस्ट भी होगा, जो अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। 24 फरवरी से होने वाला पिंक बॉल टेस्ट मजेदार होगा, क्योंकि अहमदाबाद में बनकर तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा।
चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों का आमना-सामना 5 मैचों की टी20 सीरीज में होगा। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होनी है। वहीं, टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी। वनडे सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के पहले दो मैच डे-नाइट मैच होंगे, जबकि आखिरी मैच दिन में खेला जाएगा।
India vs Australia Test Series Full Schedule
पहला टेस्ट: 5 से 9 फरवरी – चेन्नई में सुबह साढ़े 9 बजे से
दूसरा टेस्ट: 13 से 17 फरवरी – चेन्नई में सुबह साढ़े 9 बजे से
तीसरा टेस्ट: 24 से 28 फरवरी – अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे से
चौथा टेस्ट: 4 से 8 मार्च – अहमदाबाद में सुबह साढ़े 9 बजे से
India vs Australia T20I Series Full Schedule
पहला T20: 12 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
दूसरा T20: 14 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
तीसरा T20: 16 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
चौथा T20: 18 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
पांचवां T20: 20 मार्च को अहमदाबाद में शाम 6 बजे से
India vs Australia ODI Series Full Schedule
पहला वनडे मैच: 23 मार्च को पुणे में दोपहर ढाई बजे बजे
पहला वनडे मैच: 26 मार्च को पुणे में दोपहर ढाई बजे बजे
पहला वनडे मैच: 28 मार्च को पुणे में सुबह साढ़े 9 बजे बजे