बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नियमित काम आज सोमवार से शुरू हो गया है। लॉक डाउन के 55 दिनों के बाद कामकाज फिर से शुरू हुआ। जारी एडवाइजरी में नई याचिकाओं के साथ ही पांच साल पुरानी लंबित याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस दौरान कोर्ट रूम में दोनों पक्ष से एक-एक वकीलों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
उन्हें मास्क भी लगाना होगा और शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा। वहीं हाई कोर्ट में किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिन पक्षकारों को हाई कोर्ट द्वारा व्यक्तिगत रूप से तलब किया जाएगा उन्हें भी अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट रूम में प्रवेश दिया जाएगा।