ग्वालियर। शहर के इंदरगंज चैराहे पर लगी भीषण आग अब तक 7 लोगों को पर मौत बनकर टूट चुकी है। वहीं बुरी तरह से झूलसे 8 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है, जबकि अभी भी दो लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी है। इसके अलावा अन्य लोगों के भी फंसे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन बच्चे और चार महिलाओं की मौत हो गई है। अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इंदरगंज इलाके में अज्ञात कारणों के चलते पेंट की दुकान में भीषण आग लगी थी। इसके बाद यह आग फैलती चली गई और दुकान के ऊपरी मंजिल स्थिति में दो परिवार आग में फंस गया। रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकालने की कोशिश की गई। रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।