नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, मई में पार्टी संगठन के चुनाव हो सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही CWC की मीटिंग की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान मुद्दे पर सरकार ने जो अमानवीयता और गुरूर दिखाया, वह चौंकाता है।
पार्टी में अध्यक पद को लेकर मथन का दौअर चल रह है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने सोनिया गाँधी को फुल टाइम प्रेसिडेंट चुने जाने की बात कही है। CWC की पिछली बैठक में तय हुआ था कि पार्टी संगठन के चुनाव करवाए जाएं।
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं। कांग्रेस के 23 सीनियर लीडर्स ने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई थी। इन्होंने पार्टी में बड़े फेरबदल की जरूरत बताई।