गरियाबंद, 22 जनवरी 2021/ जिले के विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के दो सदस्य नई दिल्ली के राजपथ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोपेकसा के विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के दो सदस्य श्री ग्वाल सिंह सोरी एवं श्रीमती अश्वनी बाई सोरी शामिल होंगे। वे दोनों कल शाम विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। भारत सरकार जनजाति कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार तथा आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में सम्मिलित होने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से इन दो आदिवासी अतिथियों को नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। समारोह में सम्मिलित होने के लिये गुरूवार को ग्राम कोपेकसा से गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने के लिये, सहायक आयुक्त/परियोजना अधिकारी, भुंजिया विकास अभिकरण श्री एल.आर.कुर्रे उनके निवास स्थान पहुंचे। इस गौरवशाली अवसर पर ग्रामवासियों एवं परिवारों द्वारा दोनों अतिथियों के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस आतिथ्य के लिए श्री ग्वाल सिंह सोरी एवं श्रीमती अश्वनी सोरी ने राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव श्री डी.डी.सिंह एवं संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी का आभार व्यक्त किया है। श्री सोरी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव और आत्मभिमान का क्षण है कि हमे देशवासियों के साथ गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने का स्वर्णिम अवसर मिल रहा है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त श्री एल.आर कुर्रे ने बताया कि अतिथियों को हवाई अड्डे तक पहुचाने के लिये आदिवासी विकास विभाग से अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी भी पहंचे थे। इन्हें विभाग के लाइजनिंग ऑफिसर डॉ. चन्द्रनाथ वाजपेयी से मुलाकात कराया गया तथा शाम 7.00 बजे विमान से ये तीनों लोग नई दिल्ली रवाना हो गये। नई दिल्ली राजपथ पर 26 जनवरी 2021 के सम्पूर्ण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही अन्य राज्यों के अतिथियों के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के साथ सौजन्य भेंट का अवसर भी मिलेगा।
इस ज़िले से भुंजिया जनजाति के दो सदस्य गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने दिल्ली हुए रवाना , एयरपोर्ट में इन दोनों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी
भुंजिया जनजाति के ग्वाल सिंह सोरी व अश्वनी बाई सोरी राजपथ में गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे शिरकत
अतिथि के रूप में शामिल होना हमारे लिए गौरवशाली क्षण-सोरी
नई दिल्ली के लिए विमान से हुए रवाना
Leave a comment