बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रसेसेज़ में से एक दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने हॉलीवुड करियर को रफ़्तार देने में जुट गयी हैं। खबरों के मुताबिक दीपिका ने हॉलीवुड टैलेंट एजेंसी आईसीएम साइन की है। दीपिका ने 2017 में विन डीजल की फ़िल्म xXx Return of Xander Cage से हॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने सेरेना उंगर की भूमिका निभाई थी।
डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने आईसीएम को साइन किया है, जो उनका प्रतिनिधित्व हॉलीवुड में करेगी। आईसीएम अमेरिका की एक नामी टैलेंट एजेंसी है, जो जॉन सेनाइयान सोमरहॉल्डर और लूना कॉनडर जैसे जाने-माने कलाकारों को मैनेज करती है।
वहीं आईसीएम की वेबसाइट पर लिखा है, ‘हम ऑस्कर, एमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विनर अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें हॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े और सबसे सम्मानित सितारे भी शामिल हैं।’ आपको बता दें कि इस पहले दीपिका पादुकोण का अमेरिका में एलन सीगल एंटरटेनमेंट के डेनिएल रॉबिन्सन द्वारा भी प्रतिनिधित्व किया गया था।
अगर दीपिका के बॉलीवुड करियर की बात करें तो इस वक्त वो शकुन बत्रा की फिल्म में काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग गोवा में पूरी हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांड़े और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। इसके अलावा शाह रुख़ ख़ान के साथ यशराज बैनर की फ़िल्म पठान भी कर रही हैं। दीपिका ने शाह रुख़ के साथ ओम शांति ओम से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था।
किंग ख़ान के साथ दीपिका की यह चौथी फ़िल्म होगी। साथ ही दीपिका फिल्म ‘83’ में भी अपने पति रणवीर सिंह के साथ कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखाई देंगी। बता दें कि फिल्म ‘83’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।