जगदलपुर। जगदलपुर में दो नए लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। चूंकि रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है, लिहाजा आरटी-पीसीआर के लिए सैंपल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थ्तिि स्पष्ट हो पाएगी। इससे पहले भी रैपिड टेस्ट में कुछ लोगों को पाॅजिटिव पाया गया था, लेकिन आरटी-पीसीआर में रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद भी पूरे इलाके में एकबारगी हड़कंप मच गया है, क्योंकि प्रदेशभर में इन दिनों प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है।
उल्लेखनीय है कि महासमुंद में भी रैपिड टेस्ट में करीब 9 लोगों को पाॅजिटिव पाया गया था, जिसमें पटवारी और अन्य अधिकारी भी शामिल थे। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में सभी नेगेटिव पाए गए, जबकि इससे पहले तक इस बात को लेकर जोरदार हड़कंप मच गया था।
बताते चले कि प्रदेश में रविवार का एक के बाद एक अलग-अलग जिलों में कोरोना के 25 केस सामने आए। इनमें बालोद में 9, बलौदाबाजार में 7, जांजगीर-चांपा में 6, राजिम और अंबिकापुर में 1-1 मरीज मिले। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 92 हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 33 है।