भारत की स्टार शटलर सायना नेहवाल ने भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पर भरोसा जताते हुए कहा कि लोगों को इसे लगवाना चाहिए. भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन देशभर में 1.90 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया और अब तक टीका लगाये जाने के बाद किसी को अस्पताल में भर्ती किये जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है.
सायना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर कहा, “आज हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है. हमने अपने देश में वर्ल्ड क्लास वैक्सीन बनाई है. भारत की मेडिकल टीम और सभी वैज्ञानिकों के लिए मेरे मन में बहुत ही आदर और सम्मान है. उन्होंने बहुत मेहनत की है. पूरे देश की तरफ से मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. मुझे भारत की मेडिकल टीम पर पूरा विश्वास है. भारत में जो वैक्सीन बनी है वह सुरक्षित है और इससे लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी. तो निश्चिंत होकर बिना किसी अफवाह पर ध्यान दिए वैक्सीन लगवाएं. साथ ही दवाई भी और कड़ाई भी का मंत्र याद रखें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखें और मास्क पहनते रहें. हाथ धोते रहिए और दो गज दूरी का पालन करते रहिए. तो चलिए कोरोना को भगाएं और वैक्सीन लगाएं.”