केरल में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मां पर अपने 14 साल के बेटे से यौन संबंध बनाने का आरोप लगा है। ये आरोप किसी और ने नहीं खुद बेटे ने लगाए हैं, जिसके बाद 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया। बेटे ने अदालत में कहा कि मेरी मां ने दो साल तक मेरा यौन उत्पीड़न किया। हालांकि, अदालत ने महिला का सशर्त जमानत दे दी है।
केरल के कडक्कवूर थाने में एक 14 साल के बच्चे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मां ने दो साल तक वर्ष 2017 से 2019 के बीच उसका यौन शोषण किया। ये आरोप खुद महिला के 14 साल के बेटे ने लगाया। इसके बाद महिला को पुलिस ने पांच जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने अपने ही नाबालिग बेटे का यौन शोषण करने के मामले में गिरफ्तार महिला को जस्टिस एस शिर्सी ने एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी। कोर्ट ने इस मामले की जांच एक महिला आईपीएस अधिकारी को सौंपने को कहा है।
पिता से भी अलग रखने का आदेश
इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का एक विशेष मेडिकल बोर्ड गठित करने का भी निर्देश दिया। आरोप लगाने वाले पक्ष ने अपनी याचिका में कहा है कि पीड़ित नाबालिग बच्चा शारीरिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है। कोर्ट ने बच्चे को उसके पिता से अलग रखने का भी निर्देश दिया। अब महिला को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है।
पिता के कहने पर बेटे ने दर्ज कराया मामला
जानकारी के मुताबिक, जिस महिला पर आरोप लगा है उसके वकील का कहना था कि इस नाबालिग बच्चे की मां से तलाक लिए बगैर ही उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और उसके पिता ने ही बच्चे को अपनी मां के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करवाने के लिए विवश किया।