नई दिल्ली। दुबई में रहने वाले 14 वर्षीय भारतीय मूल के किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोट्रेट बनाई है। भारत के केरल से सरन शशिकुमार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे के तौर पर देने के लिए यह पोट्रेट बनाया। 90 सेमी x60 सेमी की माप वाले 6 लेयर के स्टेंशिल पोट्रेट को बनाने वाले सरन दुबई के न्यू इंडियन मॉडल स्कूल में कक्षा नौवीं में पढते हैं।
मोदी के अलावा सरन ने दुबई के शासकों का भी पोट्रेट बनाया है। साथ ही महात्मा गांधी और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का भी पोट्रेट बनाया गया है। उन्होंने यह पोट्रेट संसदीय कार्य मंत्री वी मुरलीधरन के हाथों भिजवाया है।
Happy to meet in #Dubai the talented young artist Saran Sasi Kumar from Kerala, now a resident in #UAE. He presented this beautiful portrait, a 6 layered stencil painting, to our PM @narendramodi ji as a Republic Day gift. Truly inspiring! My best wishes to him. @PMOIndia pic.twitter.com/iq766O4vCD
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) January 22, 2021
गल्फ न्यूज के अनुसार, मुरलीधरन तीन दिनों लिए संयुक्त अरब अमीरात में थे और गुरुवार को वहां से वापस लौटे। ट्विटर के जरिए शुक्रवार सुबह उन्होंने बताया, ‘दुबई में केरल के सरन शशिकुमार से मिलकर काफी खुशी हुई। उन्होंने खूबसूरत पोट्रेट को गणतंत्र दिवस के मौके पर तोहफे के तौर पर दिया। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’
सरन ने अपने इस पोट्रेट में 2019 में केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल के फाउंडेशन के 50 साल पर आयोजित समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए मोदी को चित्रित किया है। इसमें पीएम मोदी ने एक हैट पहना है जिसपर का लोगो है। पिछले साल अक्टूबर में सरन ने 92 पोट्रेट बनाया जिसमें शीर्ष नेताओं की भी है और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से ग्रैंड मास्टर सर्टिफिकेशन मिला।