राजस्थान के बाड़मेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया | जहां एक 19 साल के शख्स ने पुलिस और परिवार की चिंता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बदनामी के डर से बॉर्डर फांदकर पाकिस्तान चला गया | दरअसल, पूरा मामला बिजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां कुम्हारों का टीबा के सज्जन पार गांव के एक शख्स को पड़ोस के गांव की एक लड़की से प्यार हो गया और 4 नवंबर को उससे मिलने वो उसके घर तक चला गया जहां लड़की के घर वालों ने उसे देख लिया और उसके घर बताने की धमकी दी |
जिसके बाद युवक डर गया और उसने बदनामी के डर के कारण बॉर्डर पार कर पाकिस्तान भाग जाना सही समझा | युवक का गांव बॉर्ड के बिल्कुल पास लगता है जिसके चलते वो आसानी से बॉर्डर फांदकर भाग गया | कई देर तक जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और जल्द ही युवक को खोज निकालने की मांग की | परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार बॉर्डर पाबनी गांव में रहते हैं हो सकता है कि युवक वहां ना चला गया हो |
परिवार के मुताबिक उनका बेटा गेमरा अक्सर ही पाकिस्तान जाकर अपने रिश्तेदारों से मिलने की बात भी करता था | वहीं उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में रह रहे उनके रिश्तेदारों ने भी उन्हें इस बात की जानकारी दी थी कि पाकिस्तान पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है जो बॉर्डर फांदकर पाकिस्तान आया है | जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आनंद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीसीएफ से बात कर पाकिस्तान के अधिकारियों से इस मामले में बात की जाए ताकि युवक का कुछ पता लग सके |
जिसके बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी कि युवक को वापिस भारत में लाया जा सके इसको लेकर कोशिशें जारी हैं लेकिन अभी तक उसे भारत कब लाया जा सकेगा इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता | अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान एक तय प्रक्रिया के बाद ही उसे कानूनी तरीके से भारत भेजेगा |