बालोद। लॉकडाउन दौरान डौंडीलोहरा वन परिक्षेत्र में दो युवक को वन विभाग की टीम ने मोर पक्षी का शिकार कर घर जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोहारटोला निवासी सरपंच पति डेनियल अपने एक साथी के साथ राषट्रीय पक्षी मोर का शिकार घर जा रहे थे। इसी दौरान वन विभाग के टीम ने कार्रवाई करते हुए भर मार बंदूक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकरी के मुताबिक आरोपी युवक मोर का शिकार कर उसे खाने वाला था. गोस खान का शौक पूरा करने के लिए युवक जंगल में अपने मित्र के साथ मोर का शिकार घर लौट रहा था. इसी बीच डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र स्थित राहंटा-रायगढ़ घाट जंगल में वन विभाग के टीम गस्त पर थी। जंगल में संधिग्ध रूप से घूमते देख वन अमले पूछ ताछ की तो एक भर मार बंदूक और मृत मोर मिला। जिसके बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.वही राष्ट्रिय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार संबलपुर डिपो में किया गया