दिनाँक – 24 जनवरी, 2021
मेष : चंद्रमा राहु के साथ दूसरे भाव में विराजमान होगा और राशि में मंगल की उपस्थिति दिमाग और जुबान दोनों में गर्मी रखेगी, जिसकी वजह से कुछ बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। इसी से घर में सुख शांति का वास होगा। आपको परिवार के बड़े सदस्यों का सहयोग मिलेगा। आपकी परोपकारी नीतियों और दूसरों के भला करने की आदत आज आपको शासन अथवा प्रशासन से सम्मानित करवा सकती है। पुराने दोस्तों का किसी खास काम के लिए सहयोग प्राप्त होगा और दोस्त बनाने में भी सफलता मिलेगी।
वृषभ : राशि में राहु और चंद्रमा का ग्रहण योग बनेगा, जो मानसिक तौर पर तनाव देगा और महत्वपूर्ण कार्यों को लटकाएगा। आज आप काफी भागदौड़ से भरी जिंदगी जिएंगे और किसी खास काम का निर्णय लेने में आपको कुछ समस्या होगी। पुराने पड़े लंबित कामों को पूरा करने में कुछ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में विस्तार होगा तथा बिजनेस करने वालों के रुके हुए काम पूरे होने से आज काम में रफ्तार रहेगी।
मिथुन : आपकी राशि का स्वामी बुध अष्टम भाव में शनि बृहस्पति और सूर्य के साथ है और चंद्रमा द्वादश भाव में है, जिसकी वजह से आज सेहत कमजोर रहेगी और बेवजह की चिंताओं से ग्रसित रहेंगे। आज फिजूल के खर्चे भी होंगे तथा डॉक्टर से भी मिलना पड़ सकता है। यदि राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो आज आपको प्रशंसा मिलेगी। बिजनेस करने वालों को कुछ नया काम मिल सकता है, जो आपके लिए लाभप्रद होगा। कुछ रसूखदार लोगों की वजह से लाभ के सौदे मिल सकते हैं।
कर्क : दशम भाव में मंगल की स्थिति और चंद्रमा का उच्च राशि में एकादश भाव में होना आज आर्थिक मोर्चे पर दिन को मजबूत बनाएगा और पैसों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी। भाग्य की आप पर सीधी नजर रहेगी और कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को भी सराहना मिलेगी और जो आपने प्रयास किए हैं, उनके आपको फल मिलेंगे। आज नाना पक्ष से विशेष प्रेम और सहयोग मिलने की संभावना बन रही है। संतान के भविष्य को लेकर चिंताओं से बाहर निकलेंगे। अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा।
सिंह : राशि से छठे भाव में शनि बृहस्पति सूर्य और बुध की उपस्थिति तथा नवम भाव में मंगल की उपस्थिति रहेगी। इसकी वजह से खर्चों में तेजी रहेगी। आंखों से संबंधित कोई कष्ट हो सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए किसी भी गलत कार्य से बचें और कानून के विरुद्ध जाकर कोई काम ना करें। शाम के समय किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण हो जाने की खोज खबर मिलेगी। कर्ज लेने से बचें, नहीं तुम परेशानी में आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। कोई विवाद जन्म ले सकता है।
कन्या : राशि स्वामी की पंचम भाव में उपस्थिति होना और नवम भाव में राहु के साथ चंद्रमा की अच्छी स्थिति, लेकिन ग्रहण योग एक तरफ भाग्य का साथ मिलेगा, तो दूसरी तरफ बनते हुए कार्य बिगड़ भी सकते हैं और अटका भी रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर भारी होने से बचाएं, लेकिन लंबी ट्रैवलिंग के योग बनेंगे। आप निडर रहेंगे और अपने काम के सिलसिले में साहस का परिचय देंगे, जिससे कठिन कार्य भी आसानी से पूरे होंगे। संतान की तरफ से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। परिवार के बुजुर्गों का सहयोग मिल सकता है और उनका आशीर्वाद आपको आगे बढ़ाएगा।
तुला : ग्रहों की स्थिति इशारा कर रही है कि आज का दिन मानसिक तनाव बढ़ाने वाला होगा। आज कुछ बेवजह की चिंताए आपका दिमाग खाएंगी।आप को शांति और धैर्य का परिचय देना होगा। कोई सामाजिक कार्य करने का मौका मिलेगा, जिससे दिल खुश हो जाएगा। कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों में और पद में वृद्धि होने की संभावना रहेगी तथा परिवार की संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को वरिष्ठ जनों और शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा नए काम में निवेश करने से लाभ मिलेगा और बिजनेस में भी धन लाभ के योग बनेंगे।
वृश्चिक : आज चंद्रमा आपके सातवे भाव में राहु के साथ उपस्थिति दर्ज कराएंगे और मंगल छठे भाव में होंगे। इसकी वजह से कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। अपने विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव बढ़ेगा, लेकिन जीवन साथी के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं। किसी बात को लेकर मन शांत रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलने में कुछ विलंब होगा। अपनी बातों को किसी के सामने जाहिर ना करें बल्कि गोपनीयता बनाए रखें। किसी से भी बुरा ना बोलें क्योंकि इसका असर रिश्तो पर पड़ सकता है और खासतौर से लव लाइफ बिगड़ सकती है।
धनु : आज ग्रहों की कृपा से आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी आपके अंदर लोगों का भला करना अर्थात परोपकार की भावना के साथ-साथ दान और पुण्य करने की भावना का विकास होगा धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और पूरा सहयोग में दिखाएंगे भाग्य की ओर से कोई महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है बिजनेस में आपके द्वारा किए गए प्रयास सफलता अर्जित करेंगे जैसे आपको आर्थिक लाभ होगा कोई वाद विवाद चल रहा है तो उसमें फैसला आपके पक्ष रहेगा। आज आपकी विद्या, बुद्धि और ज्ञान की वृद्धि होगी। आपके अंदर दान-पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी।
मकर : मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है आज जिन्हें आप पसंद करते हैं वह खुद ही आपको प्रपोज कर सकते हैं हालांकि यदि आपके ने प्रपोज करेंगे तो सफलता मिल सकती है आज किसी महंगी वस्तु की प्राप्ति हो सकती है जिससे मन हर्षित होगा ससुराल पक्ष के लोगों से मान और सम्मान की प्राप्ति होगी कुछ परिवार में बेफिजूल के खर्चे हो सकते हैं जो मजबूरी में आपको करने पड़ सकते हैं व्यवसाय में नई योजनाओं पर काम करने का मन करेगा तो रुके हुए काम भी दे दिए पूरे होने शुरू हो जाएंगे कहीं निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो कर सकते हैं ना मिलेगा कोई आवश्यक लगातार मेहनत करने के बाद आज आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति होगी।
कुंभ : राशि से बारहवें घर में कई ग्रहों की युति होगी और चंद्रमा राहु के साथ चतुर्थ भाव में तथा मंगल तीसरे भाव में उपस्थिति दर्ज कराएगा माता-पिता के साथ संबंधों में सुधार तो आएगा लेकिन जीवन साथी से वाद विवाद हो सकता है आज का दिन बुद्धि से काम लेने का है और कुछ नया करने की स्थिति आपके अंदर रहेगी आपके फिजूल के खर्चों में बढ़ोतरी होगी जिन्हें आप चाह कर भी रोक नहीं पाएंगे कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता से आपके विरोधी चिढ़े रहेंगे। बहुत दिनों बाद कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है इसलिए खर्चा देखभाल कर करें शाम के समय किसी रिश्तेदार के घर जाना हो सकता है।
मीन : चंद्रमा का गोचर राशि से दूसरे भाव में राहु के साथ होगा तथा ग्यारहवें भाव में पांच ग्रहों की युति है। यही कारण है कि आज बिजनेस में बढ़ोतरी बाप प्राप्त करने के लिए आपको अपनी माताजी का पूरा सहयोग मिलेगा। उनकी कृपा, प्रेम और आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे संतान से संबंधित भविष्य भविष्य की योजनाएं बनाएंगे इसकी वजह से उनके वाद विवाद का हल निकल सकता है लव लाइफ को इंप्रूव करने के लिए सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी होगा सामाजिक सम्मान बढ़ेगा जिससे आपका मनोबल ऊंचा होगा किसी नए काम की योजना बनाने से लाभ मिल सकता है पारिवारिक जीवन थोड़ा तनाव पूर्ण रहेगा दोस्तों और मित्रों का सहयोग रहेगा।