सुरगुजा। संत गहिरा विश्वविद्यालय सरगुजा अपनी कार्य प्रणालियों की वजह से विवादों में बना रहता है। सरगुजा विश्वविद्यालय का एक और ऐसा कारनामा सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे । यहां इस बार एक ही क्लास के 400 छात्रों को एक ही सब्जेक्ट में फेल कर दिया गया।
यदि एक ही कक्षा के 400 छात्रों को एक ही विषयों में फेल कर दिया फिर तो विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है । लेकिन सरगुजा विश्वविद्यालय में ये कारनामा देखने को मिला है। जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में डूबता दिख रहा है । दरअसल राजमोहिनी गर्ल्स कॉलेज में अध्ययनरत बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम देखकर दंग रह गई । उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वास्तव में उनकी कॉपियों की जांच हुई है या नहीं । क्योंकि गर्ल्स कॉलेज में अध्ययनरत बीए प्रथम वर्ष की 4 सौ छात्राओं को सरगुजा विश्वविद्यालय ने हिंदी और अंग्रेजी विषय में फेल कर दिया है।
इस दौरान जब पीड़ित छात्राओं ने विश्व विद्यालय प्रबंधन से जवाब मांगा तो प्रबंधन के पास इसका जवाब नही था..अब सवाल यह उठता है कि इतनी संख्या में हिंदी और अंग्रेजी के विषय में छात्राओं को अनुत्तीर्ण कैसे कर दिया गया.. सरगुजा विश्वविद्यालय की लापरवाही है या फिर टेक्निकल फॉल्ट यह जांच का विषय है।
कोविड संक्रमण की वजह से छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने की बात सरगुजा विश्वविद्यालय ने की थी । बावजूद इसके छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया गया । उल्टा एक साथ ही गर्ल्स कॉलेज की 4 सौ छात्राओं को हिंदी और अंग्रेजी विषय में फेल कर दिया गया..अब पीड़ित छात्राओं की मांग है कि या तो उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाए या फिर हिंदी और अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण किया जाए।