महासमुंद। लॉकडाऊन के चलते एक बार फिर चोरो ने सुने माकन में घुस कर, नकदी एवं सोने चांदी के कीमती जेवरात की चोरी की है। घटना तुमगांव थाना छेत्र के ग्राम कापा की है। इस बात की जानकारी होते ही घर मालिक ने अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने इस घटना के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तुमगांव थाने में पदस्त एसआई रमणी लाल टांडेकर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम काँपा का निवासी सिद्दीकी खान पिता अजीज खान ड्राईवरी का काम करते है। 15 मई जब वह परिवार सहित ससुराल ग्राम नर्रा गए थे। दूसरे दिन रविवार को पडोसी ने फोन कर ताला टुटा होने की खबर दी। सुचना मिलते ही जब वह गांव आकर घर में घुसते ही देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुला हुआ था, और उसमे रखे सोने का हार, मंगल सूत्र, झुमका, 1 जोड़ी चांदी की पायल और 25 हजार नकदी गायब थे। अथार्त चोरो ने हाँथ साफ़ किया। साथ ही जल्द अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है।