बेमेतरा। जिला के ग्रामीण क्षेत्र से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसे सुन कर पैरों तले जमीन खसक जायेगी। बाहर से आए महिला, पुरुष, बच्चे कोरोना बीमारी से नहीं बलकी क्वारेंटाइन सेंटर में हो रही गंदगी से मारे जाएंगे। दरअसल ये लोग सेंटर में शौचालय जग का उपयोग पीने के पानी के लिए कर रहे है. जिसकी जानकरी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाईं है.
ग्राम पंचायत केवाछी के शासकीय स्कूल के क्वारेेंटाइन सेंटर से, जहां विनोद वर्मा, भोज वर्मा सहित अन्य महिला एवं पुरुषों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई।
धनंजय ध्रुव ने कहा कि शौचालय में जिस जग का उपयोग हो रहा है, उससे ही वो पीने के पानी के लिए उपयोग कर रहे हैं, उन्हें बाहर से ताला लगा कर बंद कर दिया जाता है। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने तुरंत एसडीएम वर्मा से फोन पर वस्तुस्थिति से अवगत कराके आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा, केवाछी में 55 से ज्यादा महिला पुरुष एवं बच्चों की शासकीय स्कूल में रुकने की व्यवस्था की गई है। सरकारी आदेशों और नियमों के अनुसार महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक टॉयलेट की व्यवस्था होना चाहिए, गढ्ढे युक्त अस्थाई शौचालय तैयार करने के निर्देश भी सरकार द्वारा दिये गये है।\
बाहर से मजदूरों की घर वापसी हो रह है। इस बीच शाशन ने सभी ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश दिया है कि गाँव के सरकारी स्कूलों को अस्थाई क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर उनके रुकने की व्यवस्था कराई जाए. लेकिन शाशन के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है। बाहर से आने वाले मजदूरों को स्कूल में प्रवेश कराने के बाद बाहर ताला लगा दिया जाता है। जिसके चलते उन्हें बहुत से परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। वही सम्बंधित अधिकारी ने ग्राम सचिव पर सख्त कर्रवाई करने की बात कही है।
जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने उन्हें शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की, उन्होंने कहा कि स्थानीय सरपंच से भी बात करने की कोशिश कर रही हैं पर फोन लगातार बन्द आ रहा था, उन्होंने पंचायत सचिव को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक गुरु दयाल सिंह बंजारे से सचिव को सेवा कार्य मे घोर लापरवाही बरतने पर बर्खास्त करने की सिफारिश करेंगी। धनंजय ध्रुव, हीरेन्द्र रजक,गजेंद्र साहू,कविता साहू, मालती वर्मा,राकेश वर्मा, भोज वर्मा, धनंजय ध्रुव, अमित ध्रुव सहित रुके हुए श्रमिकों ने प्रज्ञा निर्वाणी से बात की।