राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। एसीबी के खाली पड़े पदों में 19 एडिशनल एसपी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 4 अफसरों को रिलीव कर वापस पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। वहीं, दो अफसरों के एसीबी में ही तबादले किए गए हैं। इस संबंध में गृह विभाग राजस्थान ने गुरुवार को तीन अलग-अलग आदेश जारी किए। बता दें कि पिछले दिनों 7 और 8 जनवरी को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी ने एसीबी में नियुक्ति के लिए पुलिस अफसरों के इंटरव्यू किए थे।
घूसखोरों पर कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 6 पुलिस अफसरों को जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में नियुक्ति दी गई है। इनमें एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, एडिशनल एसपी विश्नाराम विश्नोई, एएसपी ललित किशोर शर्मा, डिप्टी एसपी अब्दुल आहद खान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थापित थे। इसके अलावा प्रदेश के 10 अन्य जिलों एक-एक एडिशनल एसपी को एसीबी में नियुक्त किया गया है।