महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। इस सप्ताह महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों मुर्गियां और पक्षी मृत पाए जा रहे हैं। पुणे से सटे मावल में बर्ड फ्लू का प्रकोप देखने को मिला है। बर्ड फ्लू से संक्रमित होने से हजारों मुर्गियां मौत होने के बाद इन मुर्गों का परीक्षण किया गया। इन मुर्गियों के नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजा गया था। रिपोर्ट में अब यह स्पष्ट है कि मृत मुर्गियां बर्ड फ्लू से संक्रमित थीं।
प्रशासन ने सालूंब्रे गांव में इस पोल्ट्री फार्म से लगभग साढ़े तीन हजार मुर्गियां एकत्र की हैं। एहतियात के तौर पर 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को 21 दिनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। पिछले 8 महीनों से कोरोना काल में पोल्ट्री फॉर्म का धंधा चौपट हो गया था। अब बर्ड फ्लू ने इससे जुड़े व्यवसायियों के सामने संकट पैदा कर दी है। कई पोल्ट्री फार्म ऑपरेटर्स ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।