बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम परसवानी में क्वारंटाइन किया गए युवक 27 वर्षीय सूरज यदु ने क्वारंटाइन सेंटर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि वह एक दिन पहले ही शाम को सूरत से अपने गांव परसवानी पहुंचा था। उसे गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग ने उसका परीक्षण भी किया था। उसके बाद उस युवक ने क्वारेन्टाइन सेंटर के एक कमरे में फांसी लगा ली।
READ MORE : बड़ी खबर: क्वारंटाइन सेंटर में लगी थी ड्यूटी…. शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत
इस घटना से गांव सहित प्रशासनिक हमले में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सहित पुलिस के अधिकारी गांव पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर प्रकरण मे मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।