नई दिल्ली। लॉकडाउन के चैथे चरण के दूसरे दिन गृह सचिव अजय भल्ला ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों का पत्र लिखा है। पत्र के जरिए गृह सचिव ने प्रवासी श्रमिकों के लिए और अधिक ट्रेनें चलाने की अपील की है। दो पेज के अपने पत्र में भल्ला ने प्रवासी श्रमिकों के संकट को कम करने के लिए कई कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। इसके अलावा राज्यों और रेलवे मंत्रालय के बीच सक्रिय समन्वय द्वारा और अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन करने को कहा है।
इससे पहले कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की थी। इस दौरान सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने भी आश्वासन दिया है कि अगर राज्य तुरंत मंजूरी दे दें तो ज्यादा ट्रेनें चलाई जा सकेंगी।