टीवी के हिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को बंद किए जाने की खबर जबसे सामने आई है फैंस को बहुत दुख पहुंचा है। इस शो ने दर्शकों को खूब हंसाया है और उनका भरपूर मनोरंजन किया है। ये शो 2016 में शुरू हुआ था तबसे लेकर अब तक शो के बहुत से कलाकार इससे अलविदा ले चुके हैं। पुरानी टीम में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा शामिल थे, लेकिन कपिल से हुए विवाद के बाद इन लोगों ने शो छोड़ दिया। इसके बाद इन स्टार्स ने दूसरे शोज में काम किया जो कि फ्लॉप रहा। अब हाल ही में शो में बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा ने अपने पुराने साथियों को लेकर बात कही है।
बता दें कि कीकू शारदा शुरू से ही ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रहे और कपिल-सुनील की लड़ाई के बाद भी उन्होंने कपिल का शो नहीं छोड़ा। वहीं अपने पुराने साथियों के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कीकू ने कहा कि, ‘मैं किसी पर उंगली उठाकर ये नहीं बताउंगा कि उनके शो क्यों नहीं चले। अगर कोई एक्टर कपिल के शो का हिस्सा नहीं है या उसने किसी वजह से शो को छोड़ दिया है तो वो कुछ करेगा। वो घर पर खाली तो नहीं बैठ सकता। यहां तक कि मैंने भी एक शो किया था जो तीन महीने में बंद करना पड़ा था’।
कीकू ने आगे कहा कि, ‘अगर एक्टर शो पर वापस नहीं आ रहे हैं तो वो कुछ नया काम करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं। शो बनाने के लिए कई चीजें चाहिए। अगर दूसरे एक्टर्स के शो नहीं चल रहे तो ये उनकी गलती नही है। मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ इस वजह से लोगों को नाम लेकर नीचा दिखाया जाए, क्योंकि उनके शो नहीं चले’।
गौरतलब है कि कीकू शारदा ने टीवी जगत में बहुत से कॉमेडी रोल किए हैं जो काफी मशहूर भी हुए। उन्हें सीरीयल एफआईआर में गुलगुले के किरदार में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वो हातिम में होबो के किरदार में नजर आए थे। कीकू को 2014-16 के बीच ‘हर मुश्किल का हल अकबर-बीरबल’ में लीड रोल निभाते देखा गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था। इसके दूसरे सीजन में ‘अकबर का बल बीरबल’ में अली असगर को लीड रोल में देखा गया, लेकिन शो बंद हो गया।
अली के इस शो के फ्लॉप हो जाने पर कीकू ने कहा कि किसी भी शो का दूसरा सीजन चला पाना आसान नहीं है। दूसरी ओर दूसरा सीजन बहुत ही अलग था। उसका फॉर्मेंट पहले जैसा नहीं था। मैं कैसे कोई कमेंट कर सकता हूं। जब से मैं कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहा हूं तबसे मैंने कोई डेली शो नहीं किया।
बता दें कि साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में जबरदस्त झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद से टीम दो हिस्सों में बंट गई और सुनील के साथ साथ अली और सुगंधा ने भी शो को छोड़ दिया। वहीं सुमोना, कीकू और चंदू कपिल से जुड़े रहे। शो छोड़ने के बाद सुनील ने ‘मैड इन इंडिया’ और ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ जैसे शो लॉन्च किए जो नहीं चल पाए। हालांकि सुनील अब वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं जिसमें उनके काम को पसंद किया जा रहा है।