नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से फरवरी के पहले हफ्ते से फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू करने को कहा है। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा है कि 16 जनवरी से शुरू हुआ स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण अभियान सुचारु रूप से चल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवर सचिव मनोहर अगनानी ने पत्र में कहा है कि संबंधित मंत्रालयों के साथ मिलकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स के डाटा को अपडेट किया जा रहा है। आज की तारीख तक 61 लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स के आंकड़ों को को-विन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। बता दें कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, नगर निगमों और नगर निकायों के ऐसे कर्मचारी शामिल हैं, जो कोरोना मरीजों के इलाज से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं।
अब तक करीब 30 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लग चुके हैं टीके
अगनानी ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से परामर्श के बाद फरवरी के पहले हफ्ते से उन्हें स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीके लगाने की सलाह दी गई है। जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान का लक्ष्य ही सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाना है। इसमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं। अभी तक करीब 30 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं।
प्रवर स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जरूरी मात्रा में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। आवश्यकता के मुताबिक आगे भी वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि दोनों वैक्सीन का समुचित अनुपात में इस्तेमाल किया जाए।