उदयपुर में गाय का दूध पीने की वजह से एक ही परिवार के 5 बच्चों सहित 13 सदस्यों को रैबीज का इंजेक्शन लगवाना पड़ा। क्योंकि परिवार ने जिस गाय का दूध पीया था, उसे कुत्ते के काटने की वजह से रैबीज हो गया था। ऐसे में पूरे परिवार को रैबीज का संक्रमण होने का खतरा हो गया था। मामला कुशालनगर के तीतरड़ी गांव का है।
गाय का दूध पीने वाले परिवार को एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) के साथ ही टिटेनस वैक्सीन (टीटी) के इंजेक्शन लगाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि फिलहाल इस परिवार के सभी 13 सदस्य रैबीज के खतरे से बाहर हैं। क्योंकि किसी में भी रैबीज के लक्षण नहीं पाए गए।
पशु पालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र भारद्वाज का कहना है कि गाय के दूध को उबालकर पीने से रैबीज की बीमारी होने की संभावना भी खत्म हो जाती है। हालांकि चिकित्सक शत-प्रतिशत यह दावा नहीं कर पा रहे हैं कि रैबीज ग्रसित गाय के दूध से लोगों को रैबीज की बीमारी नहीं हो सकती। फिलहाल परिवार के सभी 13 सदस्य चिकित्सा विभाग की निगरानी में हैं।