रायपुर। लक्की ड्रा में डेल कंपनी का लेपटॉप गिफ्ट मिलने का झांसा देकर युवक से ऑनलाईन 48318 रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट राखी थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 27 नवारायपुर निवासी पंकज शर्मा 26 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी पढ़ाई कर रहा है । 29 जनवरी को शाम 4 से 5 बजे के मध्य प्रार्थी के मोबाईल पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नंबर 834209472 से कॉल करके अमेजन बात करने की जानकारी देते हुये उसे लक्की ड्रा में डेल कंपनी का लेपटॉप गिफ्ट मिलने की जानकारी दिया एवं कॉल करने वाले ने प्रार्थी के द्वारा पूर्व में किये गए ऑनलाईन शापिंग एड्रेस सहित पूरा विवरण दिया व 5 हजार रुपये की खरीदी करने पर लेपटॉप हासिल करने की बात कही। शापिंग करने के बाद जीएसटी के नाम पर 9772 रुपये जमा करने को कहा पैसे भेजने के बाद फिर कुछ गलती बताकर फिर से 9772 रुपये गुगल पे से भेजने बोला। इस तरह से रिफन्ड के नाम पर 40318 रुपये की ऑनलाईन ठगी कर लिया। आरोपी ने पेटीएम बैंक के एकाउन्ट नंबर 919838037423 में भेजने बोला था। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मोबाईल नंबर के आधार पर धारा 420 के तहत ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।