बालाजी इण्डस्ट्रीज से बरामद हुई कटनी से चोरी की गई रेल पटरिया
भिलाई। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क में संचालित बालाजी इण्डस्ट्रीज में मध्यप्रदेश के कटनी से चुराई गई रेल पटरियाँ बरामद हुई हैं। आरपीएफ के भिलाई और कटनी पोस्ट की इस छापेमार कार्यवाही में आरपीएफ जबलपुर की क्राईम ब्रान्च की टीम भी शामिल थी। आरपीएफ ने जहाँ 28 लाख से अधिक का माल जप्त किया है इस मामले में राजनांदगाँव के एक निगरानी बदमाश ने इण्डस्ट्रीज में रेलवे का माल खपाया था।
कटनी मध्यप्रदेश से चुराई गई रेल पटरियों को राजनांदगाँव का शातिर चोर रेहान ने हथखोज स्थित बालाजी इण्डस्ट्रीज में खपाया। आरपीएफ कटनी व क्राईम ब्रान्च जबलपुर की टीप ने आरपीएफ भिलाई की टीम को लेकर इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित बालाजी इण्डस्ट्रीज में दबिश देकर 60 टन से अधिक रेल सम्पत्ति जप्त की गई है। जप्त की गइ रेल सम्पत्ति की कीमती 28 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है। आरपीएफ की टीम ने इण्डस्ट्री संचालक के खिलाफ चोरी की सम्पत्ति खरीदेन का अपराध दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही है।