रायपुर। देश में जिस तेजी के साथ कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस मुकाबले छग में स्थिति काफी ज्यादा नियंत्रित है। मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का क्रम भले बना हुआ है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि देश में जहां कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या एक लाख पार हो चुकी है, तो छग में यह संख्या 100 के आंकड़े से अभी भी पांच कदम दूर यानी 95 है।
प्रदेश के लोगों के इससे बड़ी राहत और क्या हो सकती है, जबकि छग उन सभी राज्यों के बीच का हिस्सा है, जहां कोरोना का कहर बरप रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश, इन सभी राज्यों में कोरोना के मामलों में गुणोत्तर वृद्धि दर्ज की जा रही है। छत्तीसगढ़ 32 दातों के बीच जीभ की तरह होने के बावजूद सुरक्षित है, ऐसा माना जा सकता है। हालांकि अतिआत्मविश्वास सही नहीं होता, लिहाजा सर्तकता बरकरार रखने की जरूरत है।
राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के पांव पसारने से पहले जिस तरह से सतर्कता दिखाई, उसका परिणाम है कि छग देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थिति में है। बीते चार दिनों के भीतर राज्य में तेजी से कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अच्छी बात यह है कि जो पाॅजिटिव मिले भी हैं, वे प्रवासी थे और क्वारंटाइन में थे। हालांकि कुछेक जगहों पर बाहर से आए लोगों की वजह से संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिस पर ध्यान केंद्रित किया गया है, इससे माना जा सकता है कि स्थिति बिगड़ने से पहले ही संभल सकती है ।
एक नजर – किस जिले में कितने पाॅजिटिव
बालोद – 11
रायगढ़ – 02
कवर्धा – 02
सूरजपुर – 01
जांजगीर – 11
सरगुजा – 01
बलौदाबाजार – 06
गरियाबंद -01
कोरिया-01