भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समितिभिलाई द्वारा आय़ोजित श्रीराम कप के पांचवे दिन आज रिसाली एवं खुर्सीपार की सीनियर एवं जूनियर टीमों के मध्य मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही मैच में एकतरफा परिणाम सामने आए। रिसाली की सीनियर टीम ने जहां ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर बनाया तो वहीं जूनियर टीम इस सफलता को आगे नहीं बढ़ा सकी। मैच में बतौर अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय मौजूद थे जिन्होंने मैन ऑफ द मैच प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और मैदान में सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
आज पहला मैच रिसाली एवं खुर्सीपार प्रखण्ड की सीनियर टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें रिसाली की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैदान में उतरते ही अपने इरादे साफ कर दिये। रिसाली की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 157 रन स्कोरबोर्ड में टांग दिये जिसमें राममूर्ति ने सर्वाधिक 87 रन एवं मुकेश सिंह ने 29 रन बनाए। खुर्सीपार की ओर से शेखर ने 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में 158 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी खुर्सीपार की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और 118 रन से मैच गंवा बैठी। खुर्सीपार टीम की ओर से शेखर ने सर्वाधिक 7 रन बनाए जबकि 4 बल्लेबाजी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रिसाली की ओर से विनय ने सर्वाधिक 5 एवं मुकेश सिंह ने 2 विकेट लिये। राममूर्ति को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
जूनियर खुर्सीपार, रिसाली पर पड़ी भारी
दूसरे मैच में खुर्सीपार जूनियर की टीम रिसाली जूनियर पर भारी पड़ गई। रिसाली की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसमें खुर्सीपार की टीम ने 152 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें लोकेश ने सर्वाधिक 67 एव श्रीनू ने 60 रनों की पारी खेली। रिसाली की ओर से अशोक ने 3 और शशि ने 2 विकेट चटकाए। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिसाली की टीम 96 रन पर सिमट और मैच खुर्सीपार की झोली में चला गया। रिसाली की ओर से निक्कू ने सर्वाधिक 32 रन बनाए, खुर्सीपार के विशाल ने 3 विकेट लिये। लोकेश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।