“भाभी जी घर पर है” मनमोहन तिवारी, यानी रोहिताश गौड़ की रियल लाइफ काफी ही सिंपल है, और उनकी पत्नी भी और वह कैंसर के लिए रिसर्च कर रही है. आइए जानते है रोहिताश गौड़ की लाइफ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण और दिलचस्प बातें: एंड टीवी के शो भाभीजी घर पर है मैं बहुत कम समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली है. इस शो के सारे किरदार ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों का दिल जीत लिया है. इस शो के एंकर मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ को आज के समय में कौन नहीं जानता उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए अपनी पहचान घर-घर में बना ली है. बता दे की सीरियल में मनमोहन तिवारी अंगूरी भाभी के पति का रोल निभाया है, और वही शो में अनिता भाभी के दीवाने बने फिरते रहते हैं. हालांकि उनकी रियल लाइफ पत्नी काफी सिमपल है, और वह अभी कैंसर के लिए रिसर्च कर रही है.
आइए जानते हैं रोहिताश गौड़ की लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें:
रोहिताश की पत्नी का नाम रेखा है, वह कैंसर रिसर्च के लिए काम करती है. रेखा असल जिंदगी में काफी सिमपल है और कई मौकों पर वह उनके साथ नजर आती है. एक इंटरव्यू के दौरान रोहिताश ने बताया था कि काम के बाद अगर उन्हें समय मिलता है तो वह अपनी पत्नी को खाना बनाने में मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि यह काम मुझे काफी मुश्किल लगता है ऐसा करके मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलता है जो व्यस्तता के कारण अक्सर नहीं मिलता है. रोहिताश की दो बेटियां है.
बचपन से एक्टिंग का शौक:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनमोहन तिवारी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. जब वह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे तो उन्होंने एक नाटक में काम किया था. और उनके अभिनय को लोगों ने काफी सहारा भी था. पढ़ाई खत्म करने के बाद वह मुंबई चले गए थे. और काफी स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने इस शहर में अपनी अलग ही पहचान बना ली है और आज वह एक सफल एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.
कई फिल्मों में कर चुके हैं काम:
रोहिताश स्टार प्लस, कलर्स, जी टीवी के लिए काम कर चुके हैं, फिलहाल वह एंड टीवी के शो के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने 16 सालों में भी काम किया है जिसे अतिथि तुम कब जाओगे, मन्नू भाई, सीधी शामिल है. लेकिन “लापतागंज व भाभी जी घर पर है” से उन्हें अलग ही पहचान मिली है.
जानिए, मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ की रियल लाइफ के बारे में
Leave a comment