मध्यप्रदेश का खरगोन जिला भी अपराधिक नक्शे में अपनी पैठ जमाने लगा है। पुलिस ने यहां दबे-छिपे तौर पर संचालित अवैध हथियार की फैक्ट्री पर छापेमारी की है, जहां से 27 कंट्रीमेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बालकवाड़ पुलिस ने मौके से पिस्टल बनाने का सामान भी जब्त किया है।
अवैध हथियार की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से दो बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने इसका खुलासा किया है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह अवैध निर्माण कब से संचालित हो रहा है, वास्तव में इसका मुखिया कौन है, अब तक कितनी तादाद में हथियारों का निर्माण किया जा चुका है, कहां-कहां सप्लाई किया गया है, जैसे अनगिनत सवाल हैं, जिनका जवाब पुलिस को तलाशना है।
पकड़े गए चारों आरोपियों में से मुख्य सरगना होने का अंदेशा नहीं है, क्योंकि चारों निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। लिहाजा अब पुलिस के सामने इस फैक्ट्री के मालिक का पता लगाना एक बड़ी चुनौती है।