बलौदाबाजार। नाबालिग लड़कियों को अपहरण कर शारीरिक शोषण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी की नाबालिगों को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। टीम गठित कर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह आरोपियों को धर दबोच है। पूछ ताछ में दोनों ने दुष्कर्म करने की घटना को स्वीकार कर लिया है।
दरअसल भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में लगातार नाबालिग लड़कियों का अपरहण और उत्पीड़न की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरु की। इसी दौरान पता चला कि नाबालिग पीड़िता और आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में है। जहां पुलिस ने दबिश देकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से आरोपी उमेंद ध्रुव को पकड़ा। उसके पास से लड़की को भी बरामद किया गया है।
बहला फुसलाकर भगा ले गए महाराष्ट्र
इसी तरह से एक अन्य प्रकरण के नाबालिग अपहृता और आरोपी गोविंद ध्रुव को महाराष्ट्र के जिला सोलापुर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से पकड़ा गया है। पूछताछ में बताया कि दोनों नाबालिगों को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर महाराष्ट्र भगा ले गए। जहां उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर शारीरिक शोषण करने की बात स्वीकार किया है।
ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जेल
पुलिस ने भाटापारा निवासी आरोपी उमेंद ध्रुव (22 वर्ष) और गोविंद ध्रुव (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादवि और 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आज उनके परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुणे में मिली गुमशुदा महिला
इसके साथ ही भाटापारा पुलिस ने पुणे से एक गुमशुदा महिला कुमारी लता यादव (23 वर्ष) निवासी साकिन धुर्राबांधा को सुरक्षित बरामद किया है। 20 जनवरी को लता घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। उससे पूछताछ में पता चला कि पुणे शहर को देखने और पैसे कमाने के मकसद से वो घर से भाग आई थी. पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। जिस पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं था कि उनकी लड़की वापस घर आ जाएगी।