बिलासपुर। महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड जा रही बस यवतमाल में हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल के जरिए वर्ष 2024 तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार मिशन मोड में कार्य करेगी। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। बघेल ने आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी
रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के साथ देश को सफर करते 64 दिन हो गए। रोज नई चुनौती के साथ देश हर दिन को पीछे छोड़ रहा है, लेकिन हर दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। चीन जहां से इस महामारी का सफर शुरू हुआ, अब उस फेहरिस्त से बाहर हो चुका है और उनकी स्थिति नियंत्रित हो चुकी है, जबकि भारत विश्व के उन देशों के साथ सूचीबद्ध हो गया है, जहां पर इस महामारी का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के दिन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को ‘न्याय’ योजना के द्वितीय चरण में शामिल करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी गई है, यह समिति दो माह में विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करेगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने देश के मानचित्र पर अपनी एक और अलग पहचान बना ली है। इस बार फिर छत्तीसगढ़ देश में नंबर वन बन गया है। दरअसल, भारत सरकार द्वारा जारी ओडीएफ प्लस प्लस के नतीजों में छत्तीसगढ़ के तमाम नगरीय निकाय सफल हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश इस उपाधि को पाने वाला देश में प्रथम और एकमात्र राज्य बना है।
रायपुर। टोकन कटाने के बाद भी धान बेचने से वंचित किसानों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. समितियों में 20, 21 और 22 मई को धान खरीदा जाएगा. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और वन मंत्री मोहम्मद अकबर के विशेष आग्रह पर राज्य सरकार ने किसानों ने धान खरीदी को तीन दिन के लिए आगे बढ़ाया है.
रायपुर । डॉ. रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। बूढ़ा तालाब का रायपुर की जनता के लिए विशेष महत्व है। इससे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है। यह हमारी धरोहर, पहचान एवं अस्मिता का प्रतीक है। रमन सिंह के १५ वर्षों के कार्यकाल में बूढ़ा तालाब की सफ़ाई एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों का गोल माल किया गया।