कोरबा। बीते 72 घंटों के भीतर छग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो चुकी है। तीन दिन पहले एक ही दिन में 25 मरीज सामने आए थे, तो यह सिलसिला लगातार जारी रहा और बीती रात तक 6 मरीज और मिल गए। इसमें एक बात जो बेहद खासतौर पर निकलकर सामने आई है, वह यह कि कोरबा में मिले कुल पांच पाॅजिटिव मरीजों में से एक प्रवासी मजदूर नहीं, बल्कि यूपीएससी का छात्र है, जो 13 मई को दिल्ली से बिलासपुर आया था और फिर बस से कोरबा चला गया था।
कोरोना की जद में आए इस युवक के साथ राजधानी एक्सप्रेस के उस बोगी में, जिसमें वह खुद यात्रा कर रहा था, उसमें 17 और लोग मौजूद थे। इनमें से 8 बिलासपुर, 3 दुर्ग, 2 रायगढ़ तो राजनांदगांव, जांजगीर और दंतेवाड़ा से एक-एक हैं।
इस पूरे मामले में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल का कहना है कि पूरी ऐहतियात बरती जा रही है। पाॅजिटिव मिले युवक का जहां उपचार शुरू हो चुका है, वहीं उसके साथ आए सभी यात्रियों को क्वारंटाइन करने का काम शुरू कर दिया गया है।