आजकल बढ़ते तनाव और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के बाल वक्त से पहले सफेद हो रहे हैं, साथ ही त्वचा पर उम्र के साथ होने वाले बदलाव दिखने लगे हैं। तनाव सभी की ज़िंदगी में होता है, लेकिन इससे मुक्ति पाना और अपनी लाइफस्टाइल में अच्छे बदलाव करना हमारे हाथ में ही है।
अगर आप भी वक्त से पहले चेहरे पर झुर्रियों से परेशान हैं, तो इन 6 टिप्स की मदद से अपनी लाइफस्टाइल को बदलें और जवां त्वचा पाएं।
खाएं ये एंटी-सन फूड
सूरज की तेज़ किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाने के साथ आपको ऐसे फल और सब्ज़ियों का भी सेवन करना चाहिए, जो आपकी इन किरणों से सुरक्षा करेंगे। इसके लिए टमाटर और बाकी लाल और नारंगी फल व कई सब्ज़ियों को डाइट का हिस्सा बनाएं। ये त्वचा में लासोपीन को बढ़ाते हैं, जो सनस्क्रीन का कम करता है। ग्रीन-टी और डार्क चोकोलेट भी इसमें मददगार साबित होते हैं।
वर्कआउट करें
एक्सरसाइज़ शरीर के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी होता है। इससे आपकी त्वचा में एक तरह का कम्पाउंड बनता है, जो सेल्स को मरने से बचाता है।
फेस मसाज
अपने चेहरे को स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की मदद से एक अच्छी मसाज दें। इससे इलास्टीसिटी बढ़ने के साथ चेहरे से तनाव भी कम होता है।
खूब पानी पिएं
जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी त्वचा की पानी को बताए रखने की क्षमता कम होती जाती है। आपको अपनी त्वचा पर मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करना होता है और साथ ही पानी की मात्रा भी बढ़ानी पड़ती है।
एक्सफोलिएट करें
समय-समय पर त्वचा को एक्सफोलिएट यानी स्क्रब करने से आपके चेहरे की चमक बनी रहेगी और ग्लो भी रहेगा।
फेशियल योग करें
जब आप एक्सरसाइज़ नहीं करते, तो आपके चेहरे की त्वचा लटक जाती है। आप जितना ज़्यादा वर्कआउट करेंगे आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी बनी रहेगी और स्किन मुलायम रहेगी।