भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला और दूसरा मैच चेन्नई के चेपक ग्राउंड में खेला जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मैदान पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा। आइए जानते हैं ऐतिहासिक मैदान पर क्यों भारत की जीत पक्की मानी जा रही है। भारत और इंग्लैंड ने चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में कुल 9 बार आमने-सामने रहे हैं। जिसमें टीम इंडिया को 5 जबकि इंग्लैंड को 3 बार जीत हासिल हुई थी, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस ग्राउंड पर भारत को शिकस्त देना बेहद मुश्किल है।
इंग्लैंड की टीम साल 2016 में भारत के दौरे पर आई थी, तब टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 4-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था। सीरीज का 5वां मैच चेन्नई में खेला गया था। उस दौरान विराट कोहली की सेना ने एलिस्टर कुक की आर्मी को पारी और 75 रन से मात दी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए। इसके जवाब में केएल राहुल ने 199 बनाए और करुण नायर ने तिहरा शतक (303) लगाया। भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 पर घोषित कर दी। फिर रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके और इंग्लैंड की पूरी पारी 207 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड ने चेपक मैदान पर पिछले 30 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। जो रूट हर हाल में इस लंबे सूखे को खत्म करना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए ये इतना आसान नहीं होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 122 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें अंग्रेंजो ने 47 और टीम इंडिया ने 26 बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों की बीच 49 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ये रिकॉर्ड भले ही इंग्लैंड के पक्ष में हो, लेकिन घरेलू मैदानों में भारत का ही दबदबा रहता है।