नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन अपने कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को सौपने का निर्णय लिया है। डॉ हर्षवर्धन जापान के डॉ.हिरोकी नकातानी की जगह लेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में भारत की तरफ से नामित किए गए डॉ. हर्षवर्धन को नियुक्त करने का प्रस्ताव 19 मई को 194 देशों ने पारित किया. अब डॉ. हर्षवर्धन का पद संभालना केवल औपचारिकता भर रह गया था, जब यह फैसला हुआ था कि वह WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया ग्रुप के लिए भारत की तरफ से नामित होंगे. इसमें सर्वसम्मति से ये भी तय किया गया था कि भारत मई से शुरू होने जा रहे 3 साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड में रहेगा.