इंदौर । एक कहावत है कि होनहार बिरबान के होत चिकने पात… यह कहावत तनिष्का सुजीत पर फिट बैठती है। इंदौर की रहने वाली 13 वर्षीय तनिष्का के पास ऐसी क्षमताएं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। तनिष्का बिना देखे यानी आंखों पर पट्टी बांधकर रूबिक क्यूब (Rubik’s cube) जैसी पहली हल कर लेती हैं। यही नहीं उनका दावा है कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ और लिख सकती हैं। पढ़ाई लिखाई में भी उनकी मेधा का कोई जवाब नहीं है। उनकी क्षमताएं वाकई लोगों को हैरान करती हैं।
Tanishka Sujit, who had cleared class 10th at the age of 11 and class 12th at the age of 12, is now pursuing further education at Devi Ahilya Vishwavidyalaya in Indore at the age of 13. #MadhyaPradesh https://t.co/nB2IP9p22U
— ANI (@ANI) February 3, 2021
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराई प्रतिभा
समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में तनिष्का सुजीत ने कहा, मैं आंखों पर पट्टी बांधकर रूबिक्स क्यूब की पहेली बखूबी हल कर लेती हूं। मैं आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ और लिख भी सकती हूं। मैंने इस प्रतिभा को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। मैंने कक्षा 10 की परीक्षाएं 11 साल की उम्र में जबकि 12 साल की उम्र में कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी। अब मैं 13 साल की उम्र में इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आगे की शिक्षा हासिल कर रही हूं।