*बेमेतरा के किसान नहीं बेच पाए धान
*लाला सिंह ठाकुर बेमेतरा*
शासन के निर्धारित समय सीमा में 31 जनवरी को जिले में धान खरीदी बंद कर दी गई। नोडल कार्यालय के मुताबिक तय समय सीमा में जिले के पंजीकृत 3679 किसानों ने समिति में धान नहीं बेचा है।सैकड़ों किसान ऐसे हैं जो टोकन लेने समिति तो पहुंचे। लेकिन समय सीमा का हवाला देकर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया। जिले के 3 हजार से अधिक किसान धान नहीं भेज पाए किसान नेता योगेश तिवारी के साथ सैकड़ों किसान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा किसान बीटीआई ग्राउंड में इकट्ठा होकर रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर धान खरीदी की समय सीमा 1 सप्ताह बढ़ाने की मांग की ताकि बचे किसान भी अपना धान बेच सकें। किसानों के साथ कभी टोकन को लेकर तो कभी बारदाना को लेकर कभी समय सीमा को लेक समस्या होती रही है।देखना यहां है कि किसानों के धान क्या सरकार खरीदती है या नहीं। अगर धान नहीं खरीदी गई तो किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है
*बेमेतरा के किसान नहीं बेच पाए धान*
Leave a comment