मध्यप्रदेश में दो दिनों पहले ही थोक के भाव में आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। वहीं पुलिस कप्तान को सीधे रेंज की कमान सौंप दी गई है। इस मामले को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। साथ ही मामले को लेकर उनकी नाराजगी भी सामने आई है।
एसीएस राजेश राजौरा का कहना है कि आईपीएस अधिकारियों के तबादले का जिस तरह से आदेश निकाला गया है, वस्तुतः वह तय प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। उन्होंने इस आदेश को लेकर ऐतराज जताते हुए इस संबंध में डीजीपी को पत्र लिखा है। राजौरा ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश पर अपनी आपत्ति जताई है।
वहीं तबादलों को लेकर अपने पत्र में अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने ये बात भी कही गई है कि डीजीपी चाहे तो सरकार को प्रस्ताव भेजे, उसके बाद राज्य शासन आदेश जारी करेगा। दूसरी तरफ डीजीपी ने तबादला आदेश को नियमानुसार बताते हुए कहा है कि इसमें किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए।