अंबिकापुर। बड़ी उम्मीदों से खेत में धान की फसल उगाने वाले किसान की हसरत थी कि वो उन्हें मंडी में बेचे, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे टोकन नहीं मिला। बस इसी बात ने किसान को कातिल बना दिया।
मौत की आगोश में समाए इस शख्स का नाम इग्नासुस खलखो है, जो धान खरीदी केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर है। इसे ये बेरहम मौत रुधन नाम के इस दरिंदे ने दी है, जो कुनमेरा के सहकारी समिति में धान बेचने के लिए टोकन लेने आया था और इग्नासुस खलखो ने टोकन देने से इनकार कर दिया… यही वजह मौत का कारण बन गई।
4 जनवरी को जब कंप्यूटर ऑपरेटर घर में सो रहा था, तो आरोपी ने उसे कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह परिजनों को इस खूनी वारदात का पता चला। दो दिन की तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।