रायपुर। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरु हो चुका है। इस फेज में फ्रंट लाइनर कोरोना वारियर्स को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। आज राजधानी में पुलिस वालों का टीकाकरण जारी है, जिसके लिए 355 वर्दी वालों के नाम शामिल किए गए हैं। इस कड़ी में आज रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा और पुलिस कप्तान एसएसपी अजय यादव भी कोरोना टीकाकरण के लिए पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे, जहां उन्हें कोरोना का टीका लगाया गया।
वहीं जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार ने भी आज कोरोना का टीका लगवाया। कलेक्टर जांजगीर यशवंत कुमार आज खुद जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने टीका लगवाया। इसके बाद उन्होंने अपील की है कि जिसकी भी बारी आती है, वे टीकाकरण का लाभ अवश्य लें। उन्होंने टीका लगने के बाद बताया कि यह बिल्कुल सुरक्षित है, किसी तरह की दिक्कत उन्हें महसूस नहीं हो रही है, बल्कि उनके भीतर का आत्मविश्वास और बढ़ गया है।
https://youtu.be/rEt2IVGzCSs