रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अस्पताल में दाखिल हुए 12 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन उनकी हालत में किसी तरह का सुधार नहीं आया है। बीते 12 दिनों से कोमा में चल रहे पूर्व सीएम जोगी के स्वास्थ्य को लेकर डाॅक्टरों के साथ ही उनकी पत्नी डाॅ. रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी भी अपने स्तर पर देश के प्रसिद्ध न्यूरोलाॅजी के विशेषज्ञ डाॅक्टरों से संपर्क कर रहे हैं।
इसी बीच अपोलो हैदराबाद के सीनियर न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. संदीप नयनी से भी चर्चा की गई, उन्हें अजीत जोगी के प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी दी गई, जिस पर डाॅ. नयनी ने सतत निगरानी रखते हुए जारी उपचार को निरंतर बनाए रखने की सलाह दी है।
बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की हालत में किसी तरह का सुधार नहीं आया है। उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांसे दी जा रही है। डाॅक्टरों की टीम ने उन्हें सतत निगरानी में रखा है।